भारत में 'अतिथी देवो भव' की परंपरा भी है। आपके घर में भी मेहमानों के आने जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। ऐसे में आपका मेहमानों का जमकर सत्कार करना बनता ही है। हम भी अपने मेहमानों के आने की राह तकते हैं। उनके आने पर जमकर खुश भी होते हैं।
↧