हिंदी फिल्मों में नायिकाओं के लिए विशेष रोल्स का होना बहुत ही मुश्किल है। यहाँ 40 साल का नायक भी 20 साल की नायिका के साथ रोमांस करता नजर आ सकता है, लेकिन 25 की नायिका अगर शादी करके घर बसा ले तो उसका ग्लैमर वर्ल्ड में टिकना मुश्किल ही होता है।
↧